Thursday, August 11, 2011

बाल महोत्सव 2010


Saturday, November 21, 2009

बच्चों को सोने के बाद पढ़ाएं-विजय प्रकाश

२० सितम्बर २००९ को जैन स्कूल,आरा में bal महोत्सव का पहला चरण शुरू हुआ जिसमे सामान्य ज्ञान,कहानी लेखन ,चित्र कला तथा कार्टून की प्रतियोगिताएं थी.इस चरण में लगभग पुरे बिहार से ३५०० बच्चों ने भाग लिया .इस माहौल को देखकर बिहार के प्रधान सचिव श्री विजय प्रकाश बहुत ही प्रभावित हुए। विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुला प्रकाश खुशी से झूम उठी थी ,वे अपनी भावनाओं को बड़ी ही मुश्किल से संभल पायीं.आई ए एस मिप्रकाश ने बच्चों ,शिक्षकों,माता-पिताओं को बताया की अपने बच्चों को सपनों में पढ़ाएं .यदि विज्ञानं ए मैथ का कोई प्रश्न हल नही हो रहा हो तो उसे बनते-बनते सो जाओ ,सुबह उठोगे तो तुम उस समस्या को ख़ुद ही हल कर लोगे क्योंकि दिमाग रात भर जगा रहता है औरअपना कामकरता रहता है। यह गप नहीं सच है.बेंजीन की संरचना के आविष्कारक को संरचना की जानकारी सपने में ही मिली थी.वे बेंजीन के बारे में सोचते -सोचते सो गए । सपना देखा की एक सांप अपनी पूंछ अपने मुंह में दबाये हुए है .जगाने पर उन्हें यह अजीब लगा ,उन्होंने सोचना शुरू कर दियाऔर निष्कर्ष निकला की यही बेंजीन की संरचना है जिसकी शुरुआत और अंत एक ही जगह पर होता है .श्री प्रकाश के अनुसार यदि बच्चा सो गया है तो ज्ञान की बातें बताते रहे ,एक महीने बाद पाएंगे की वो बच्चा उस विषय में निपुण हो गया है .

Thursday, November 19, 2009

आरा में बाल महोत्सव संपन्न



yawanika sanstha ने छठा राज्य स्तरीय बाल महोत्सव १२ नवम्बर से १५ नवम्बर ,०९ तक वीर कुंवर सिंह मैदान आराबिहार में आयोजित किया जिसमे देशको की संख्या लाखो में रही . ज्ञात हो की यह आयोजन तीन चरणों में संपन्न हुआ । इस महोत्सव में लगभग सातहज़ार बच्चें गाँव व् शहर से भाग लिए । नृत्य,नाटक,गाना ,चित्रकला,कार्टून,कहानी लेखन ,कविता- पाठ, fancy ड्रेस ,एकलअभिनय आदि इवेंट थे जो एक ही मंच पर pरस्तुत किए गए । कार्यक्रम के संयोजक-संजय शाश्वत थे जिन्होंने कार्यक्रम से भोजपुर के जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ,उप-विकास पधाधिकारी को कार्यकारिणी से जोड़ दिया.पटना ,गया,बक्सर,मुजफ्फरपुर,छपरा , मोतिहारी,भागलपुर,हाजीपुर,जहानाबाद,आदि जगहों से बच्चे भाग लिए।२० सितम्बर ०९ को विजय प्रकाश ,प्रधान सचिव ,ग्रामीण विकास विभाग ,बिहार सरकार ने जैन स्कूल ,आरा में बाल महोत्सव का उदघाटन किए.

Sunday, August 9, 2009

बाल महोत्सव का फार्म और विवरणिका- बिहार के बच्चे ही इस बाल महोत्सव में भाग ले सकते हैं ---आप इस साईट से फार्म सेव कर प्रिंट कर उसे भरकर हमें भेजे।











हमारा पता- बक्सी हाउस ,राजेंद्र नगर ,आरा -८०२३०१
फोन-०६१८२२४३१११, मो-९४३१४८०१०९



Wednesday, July 29, 2009
















Sunday, June 7, 2009

राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2009 आरा में

बिहार के आरा शहर में २००४ से यवनिका संस्था द्वारा शुरू किया गया बाल महोत्सव अब राज्यस्तरीय
होगा। अबतक इस बाल महोत्सव में भोजपुर जिला से प्रतिवर्ष ६०००-७००० स्कूलके ग्रामीण-शहरी बच्चे भाग लेते रहे .यह प्रोग्राम इतना प्रतिष्ठित हो चुका है कि इसे अब राज्य स्तरीय कराने की सम्मानजनक स्थिति बन गयी है।
इसबार बाल महोत्सव को दो जगहों पर कराने का निर्णय लिया गया है जो आरा और पटना में किया जाएगा .यह कार्यक्रम चार चरणों में संपन्न होगा .चूकि डांस व् गाने में सबसे अधिक प्रतिभागी भाग लेते हैं इसलिए स्क्रीनिंग आरा व् पटना में किया जाएगा ।
जिलाधिकारी भोजपुर सफीन ए एन वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त महोत्सव की अध्यक्ष होंगी तथा पुलिस अधीक्षक ,भोजपुर सुनील कुमार सचिव होंगे।कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार-रंगकर्मी संजय शाश्वत
तथा कोषाध्यक्ष रंगकर्मी-पत्रकार स्वयम्बरा होंगी.कार्यकारी अध्यक्ष प्रो कमलानन्द सिंह तथा कार्यकारी सचिव डॉ अबरार होंगे .अनूप ,राणा रोहित ,दीपान्निता राज,रणवीर रंजन मिश्रा (कवि ) ,कुंदन सिंह ,संटू, राजीव पाठक,जैसे यवनिका के सदस्यों पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
कार्यक्रम की रूप-रेखा
प्रतियोगिताएँ :
सामान्य ज्ञान, भाषण, चित्रकला, कार्टून, कहानी लेखन/ कविता लेखन, नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, कविता पाठ/रैम्स , नाटक, एकल अभिनय
कार्यक्रम:
२० सितम्बर, २००९ ( रविवार) - जैन स्कूल, आरा
०४ अक्टूबर, २००९ (रविवार) - कालिदास रंगालय, पटना (screening )
१०-११ अक्टूबर, २००९ (शनिवार/रविवार) - नागरी प्रचारिणी, आरा
फाइनल:
१३-१५, नवम्बर, २००९ - वीर कुंवर सिंह स्टेडियम , आरा / नागरी प्रचारिणी, आरा

Tuesday, September 9, 2008

बाल महोत्सव का फार्म और विवरणिका











कृपया फोटो पर क्लिक करें