होगा। अबतक इस बाल महोत्सव में भोजपुर जिला से प्रतिवर्ष ६०००-७००० स्कूलके ग्रामीण-शहरी बच्चे भाग लेते रहे .यह प्रोग्राम इतना प्रतिष्ठित हो चुका है कि इसे अब राज्य स्तरीय कराने की सम्मानजनक स्थिति बन गयी है।
इसबार बाल महोत्सव को दो जगहों पर कराने का निर्णय लिया गया है जो आरा और पटना में किया जाएगा .यह कार्यक्रम चार चरणों में संपन्न होगा .चूकि डांस व् गाने में सबसे अधिक प्रतिभागी भाग लेते हैं इसलिए स्क्रीनिंग आरा व् पटना में किया जाएगा ।
जिलाधिकारी भोजपुर सफीन ए एन वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त महोत्सव की अध्यक्ष होंगी तथा पुलिस अधीक्षक ,भोजपुर सुनील कुमार सचिव होंगे।कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार-रंगकर्मी संजय शाश्वत
तथा कोषाध्यक्ष रंगकर्मी-पत्रकार स्वयम्बरा होंगी.कार्यकारी अध्यक्ष प्रो कमलानन्द सिंह तथा कार्यकारी सचिव डॉ अबरार होंगे .अनूप ,राणा रोहित ,दीपान्निता राज,रणवीर रंजन मिश्रा (कवि ) ,कुंदन सिंह ,संटू, राजीव पाठक,जैसे यवनिका के सदस्यों पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
कार्यक्रम की रूप-रेखा
प्रतियोगिताएँ :
सामान्य ज्ञान, भाषण, चित्रकला, कार्टून, कहानी लेखन/ कविता लेखन, नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, कविता पाठ/रैम्स , नाटक, एकल अभिनय
कार्यक्रम:
२० सितम्बर, २००९ ( रविवार) - जैन स्कूल, आरा
०४ अक्टूबर, २००९ (रविवार) - कालिदास रंगालय, पटना (screening )
१०-११ अक्टूबर, २००९ (शनिवार/रविवार) - नागरी प्रचारिणी, आरा
फाइनल:
१३-१५, नवम्बर, २००९ - वीर कुंवर सिंह स्टेडियम , आरा / नागरी प्रचारिणी, आरा
No comments:
Post a Comment