Wednesday, September 3, 2008

आरा में बाल महोत्सव

आरा में इस वर्ष 2008 में भी बाल महोत्सव हो रहा है. यवनिका नामक संस्था २००४ से बाल महोत्सव सह जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता कराती रही है .यह ७ दिवसीय प्रोग्राम होता है- डांस ,ड्रामा , सोंग्स, पैन्त्टिंग,कार्टून, स्पीच, स्टोरी ,कविता, fancy ड्रेस -पाठसहित १२ इवेंट्स होते हैं.यवनिका कोई निजी नही बल्कि ४० लोगो का एक परिवार है जिसमे यूथ & ओल्ड दोनों लोगों का एक प्रयास है.बाल महोत्सव में रुरल & उर्बन एरिया के बच्चे विभिन्न इवेंट्स में भाग लेते हैं. हर साल लगभग ६-७००० बच्चे भाग लेते रहे है। "
baal mahotsava ke sansthapak -mr. Jitendra srivastava,I.A.S.
mr. Virendra pratap,d.d.c. bhojpur
YAWANIKA PARIWAR

बाल महोत्सव २००८ " का कार्यकारिणी ----
अध्यक्ष ----डीएम ,भोजपुर,सफ्फिना ए एन
सचिव ---- एस पी, सुनील कुमार
संयाजक ---जर्नलिस्ट, संजय शाश्वत
कोषाध्यक्ष --- स्वयम्बरा
२००८--३ चरणों -------
प्रथम चरण
१९ /१०/ ०८- जैन स्कूल, आरा
द्वितीय चरण
२५ व्नगरी प्रचारिणी ,आरा
अन्तिम और पुरस्कार वितरण
-----१२,१३, १४, १५, नवम्बर ०८ --वीर कुंवर सिंह स्टेडियम,
आयोजक - यवनिका, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच , बक्सी हाउस ,राजेंद्र नगर ,आरा ,बिहार

2 comments:

Anonymous said...

सुन्दर और प्रशंसनीय प्रयास

Anonymous said...

सुन्दर और प्रशंसनीय प्रयास