आरा में इस वर्ष 2008 में भी बाल महोत्सव हो रहा है. यवनिका नामक संस्था २००४ से बाल महोत्सव सह जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता कराती रही है .यह ७ दिवसीय प्रोग्राम होता है- डांस ,ड्रामा , सोंग्स, पैन्त्टिंग,कार्टून, स्पीच, स्टोरी ,कविता, fancy ड्रेस -पाठसहित १२ इवेंट्स होते हैं.यवनिका कोई निजी नही बल्कि ४० लोगो का एक परिवार है जिसमे यूथ & ओल्ड दोनों लोगों का एक प्रयास है.बाल महोत्सव में रुरल & उर्बन एरिया के बच्चे विभिन्न इवेंट्स में भाग लेते हैं. हर साल लगभग ६-७००० बच्चे भाग लेते रहे है। "
baal mahotsava ke sansthapak -mr. Jitendra srivastava,I.A.S.
mr. Virendra pratap,d.d.c. bhojpur
YAWANIKA PARIWAR
बाल महोत्सव २००८ " का कार्यकारिणी ----
अध्यक्ष ----डीएम ,भोजपुर,सफ्फिना ए एन
सचिव ---- एस पी, सुनील कुमार
संयाजक ---जर्नलिस्ट, संजय शाश्वत
कोषाध्यक्ष --- स्वयम्बरा
२००८--३ चरणों -------
प्रथम चरण
१९ /१०/ ०८- जैन स्कूल, आरा
द्वितीय चरण
२५ व्नगरी प्रचारिणी ,आरा
अन्तिम और पुरस्कार वितरण
-----१२,१३, १४, १५, नवम्बर ०८ --वीर कुंवर सिंह स्टेडियम,
आयोजक - यवनिका, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच , बक्सी हाउस ,राजेंद्र नगर ,आरा ,बिहार
Wednesday, September 3, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
सुन्दर और प्रशंसनीय प्रयास
सुन्दर और प्रशंसनीय प्रयास
Post a Comment